दरभंगा/बिहार : कोरोना वायरस से जुड़ी खबर में दरभंगा के लिए एक राहत की खबर है। दिल्ली से लौटे तब्लीगी जमाअत के तीन कोरोना संदिग्धों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनमें कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं।
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सरकार ने सभी जगह जांच के आदेश दिए है। जारी सूची के आधार पर दरभंगा जिला प्रशासन ने गौड़ा बौराम प्रखंड के बौराम गांव से तब्लीगी जमाअत के तीन लोगों को डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था अब इनकी जांच नेगेटिव आई है। दरअसल, मरकज घटना के बाद सूची जारी होने से जिला प्रशासन हरकत में आई थी, सूचना के बाद बिरौल के एसडीएम व एसडीपीओ ने तत्परता दिखाई और डॉक्टरों की टीम लेकर बौराम गांव पहुंचे। इसके बाद तीनों संदिग्धों को आइसोलेट किया गया। इनके ब्लड सैंपल पटना भेजे गए, प्रशासनिक जानकारी अनुसार तीनों लोग 16 मार्च को दिल्ली से अपने घर बौराम आए थे और गांव में रह रहे थे। तब्लीगी मरकज मामले में जारी सूची के आधार पर जिला प्रशासन ने इन्हें ट्रेस किया था।
‘अस्पताल अधीक्षक डॉ राजरंजन प्रसाद ने बताया कि सभी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कल फ्लू कॉर्नर में 65 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इनमें से आठ लोगों को जांच के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। वहीं, उन्होंने कहा कि ये खुशी की बात है कि अभी तक की जांच में एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है।