नालंदा/बिहार : पूरे संसार में कोरोना वायरस को लेकर काफी अफरा-तफरी का माहौल है इस बीमारी से 50 हजार लोगों की जान भी जा चुकी है इसी को ध्यान में रखते हुए नोबेल कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने में उपयोगी होने के कारण बाजार में सैनिटाइजर की बहुत कमी हो गई है। राज्य सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद वैशाली(हाजीपुर) की एक कंपनी द्वारा सैनिटाइजर तैयार किया जा रहा है और वहां से एक हजार लीटर सैनिटाइजर नालंदा जिला में भी मंगाया गया है।
यह सैनिटाइजर बीस-बीस लीटर के जार में कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया गया है। इसकी बॉटलिंग 200 मिलीलीटर के पैक में बिहारशरीफ स्थित रामचंद्रपुर बाजार समिति के नीरा प्लांट में पैकिंग कराई जा रही है। जिसका जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार ने नीरा प्लांट में बॉटलिंग चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि तेजी से बॉटलिंग का कार्य को पूरा कर आवश्यकतानुसार जिले के सभी प्रखंडों एवं अस्पतालों को भेजने का निर्देश दिया गया।
मौके पर पर उपस्थित उत्पाद अधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि बॉटलिंग का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है और आज पूरा कर लिया जाएगा। विजय कुमार ने बताया कि अगर और भी आवश्यकता पड़ी तो वैशाली (हाजी पुर)से अतिरिक्त 1000 लीटर सैनिटाइजर मंगाया जा रहा है, जिसकी बॉटलिंग कल कराई जाएगी। हैंड सेनीटाइजर 200 एम एल के 2500 बोतल का पैकिंग किया जा चुका है। इस तरह जिले के लोगों के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है कि जिले में ही नीरा प्लांट में हैंड सेनीटाइजर का निर्माण किया जा रहा है और आवश्यकता अनुसार जिले के सभी प्रखंडों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजा जा रहा है।