मधेपुरा/बिहार : 31 मार्च को लॉक डाउन के कारण लगातार मजदूर वर्ग एवं वंचित गरीब वर्ग को हो रही परेशानी पर सवाल उठाते हुए बिहार के पूर्व आपदा प्रबंधन मंत्री सह मधेपुरा विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर तत्काल सहायता राशि देने की मांग की है । पूर्व मंत्री ने कहा इस आपात स्थिति से निपटने के लिए विधायकों, सांसदों और विधान पार्षद को मिलने वाली ऐच्छिक निधि से जितनी चाहे उतनी राशि काट ली जाए, लेकिन हर बिहारी मजदूरों को सहायता मिले।
उन्होंने बताया कि दिल्ली के अलावा कहीं भी प्रभावी ढंग से बेबस मजदूरों के लिए कार्य नहीं हो पा रहा है। हर जगह मजदूर एवं गरीब वर्ग सर्वाधिक परेशान है। हालात को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा जनधन खाते के माध्यम से 1000रू देने की घोषणा की गई है। पूर्व मंत्री ने कहा कि कि लंबे समय से हजारों जनधन खाते इनॉपरेटिव रहने के कारण बंद हो गए हैं, लिहाजा वितरण का तरीका सहज करने की आवश्यकता है। ताकि कोई भी जरूरतमंद नहीं छूटे कोई भूख से ना हो व्याकुल उन्होंने कहा कि इस भीषण समय में राजनीति से ऊपर उठकर हर किसी को सहयोग करना चाहिए।