मधेपुरा/बिहार :एक ओर कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर सरकार ने लॉकडाउन का आदेश दिया है तो वहीं लॉकडाउन की वजह से लोगों का जन जीवन प्रभावित होने लगा है । लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी पर तैनात जिला प्रशासन के कर्मियों एवं जरूरतमंदों को शहर के युवाओं की ओर से भोजन एवं पानी उपलब्ध करवाया गया ।
मौके पर अवनीश आशु एवं पंकज कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा । शहर में वैसी जगहें जहां गरीब लोग रहते हैं, जिनके पास लॉकडाउन में खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध नहीं हो पा रही है । वैसी जगहों पर हमलोग पहुंचकर हर संभव सहायता प्रदान करते रहेंगे । जिला प्रशासन के कर्मी भी अपनी जान की बिना परवाह किए दिन-रात सेवा में लगे हुए हैं । ऐसे में जरूरत है कि हर वर्ग मदद के लिए समाने आए और उनके कदम से कदम मिलाकर चलें । साथ ही उन्होंने कहा कि देश की जो वर्तमान स्थिति बनी हुई है इसको सुधारने के लिए लोगों को सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए घरों में ही रहना चाहिए ताकि कोरोना वायरस पर हमलोग जीत हासिल कर सके ।
इस दौरान अक्षय कुमार सोनू, राजेश कुमार, कुंदन कुमार, सौरभ यादव, रूपक कुमार, राकेश कुमार, सुनीत साना सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
वही ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों द्वारा भी सोमवार को पांचवें दिन ग्रामीण स्तर पर जाकर भोजन उपलब्ध करवाया गया, जिसमें अभिषेक राय. राठौर, शुभम समेत अन्य एनसीसी कैडेट शामिल थे ।