मधेपुरा : लॉक डाउन के दौरान अगर घरों से अनावश्‍यक बाहर निकले तो होगी सख्त कार्रवाई  

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिया है कि बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई करने में कोई कोताही ना बरतें । उन्होंने कहा है कि अगर कोई सड़क पर आवागमन करते देखा जाता है तो उनसे उनके आने जाने का कारण पूछे, अगर कारण सही है तो उसे जाने दे, अन्यथा उन पर उचित कार्यवाही करें । वहीं पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने भी सभी थानों को साफ निर्देश दिया है कि चौक-चौराहों सहित गली मोहल्लों में भी पुलिस बल के द्वारा गलती किया जाए, अगर कोई भी व्यक्ति लॉक डाउन के निर्देशों का उल्लंघन करते पाए जाते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाए । कमांडो टीम सुबह छह बजे से लेकर देर रात तक शहर में गश्त कर रही है । इस दौरान घर से बिना किसी काम के निकलने वालों पर डंडे पड़ रहे हैं ।

रैन बसेरा में जरूरतमंदों को रखकर कराया जा रहा है भोजन : नगर परिषद के रैन बसेरा में जरूरतमंदों को रखकर नियमित भोजन कराया जा रहा है । रैन बसेरा के प्रबंधक कंचन शर्मा ने बताया कि सभी लाए गए लोग सड़कों तथा स्टेशनों पर बेवजह घूम रहे थे, लिहाजा पुलिस उसे पकड़ कर रैन बसेरा में बने कोरेंटाइन सेंटर ले आई । सभी लोगों के रहने तथा खाने की व्यवस्था की गयी है । रैन बसेरा में लाए गए लोग बाहर नहीं जाए, इसके लिए यहां दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है ।

20 लोगों की हुई जांच : सदर अस्पताल में कोरोना वायरस से संदिग्ध 20 लोगों की जांच की गई । यह सभी लोग बाहर से आए हुए थे, जिन्हें उनके परिजन के द्वारा ही जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां सभी की स्कैनिंग की गई । वही स्कैनिंग में एक संदिग्ध पाया गया, जिसे बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया । स्कैनिंग में जो भी लोग संदिग्ध नहीं, उन्हें वापस घर जाने दिया गया ।

सब्जी की दुकाने एसएनपीएम उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर : कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक को लेकर जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय स्थित पानी टंकी चौक पर संचालित सब्जी की दुकानों को एसएनपीएम उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर शिफ्ट कर दिया है । सदर एसडीओ वृंदालाल ने बताया कि सब्जी मार्केट के पास सड़क पर ही एसडीपीओ वसी अहमद, सदर बीडीओ आर्य गौतम एवं सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह के साथ किए गए मंथन के बाद यह फैसला लिया गया कि सब्जी बाजार में जगह का अभाव है  जिस कारण  सब्जी खरीदने आ रहे ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग वाधित हो रही है । लिहाजा सब्जी विक्रेताओं व ठेला संचालक संघ के पदाधिकारी के साथ की गयी विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया । पदाधिकारियों ने बताया कि इसकी सूचना सभी सब्जी विक्रेताओं को दे दी गयी है । सभी सब्जी विक्रेताओं को निर्देश दिया गया है कि वे दूरी बनाकर सब्जी की दुकान लगाऐं तथा सब्जी खरीदने वाले ग्राहकों को बताए कि वे निर्धारित दूरी पर ही रहकर सब्जी की खरीददारी करें ।


Spread the news
Sark International School