मधेपुरा : लॉक डाउन के दौरान एक ही रात में तीन दुकानों में चोरी की वारदात

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : सदर प्रखंड के मठाही बाजार में शनिवार की रात मठाही ओपी से लगभग सौ मीटर की दूरी पर एक ही रात में अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों में चोरी कर एवं एक दुकान में आग लगा दी, जिसमें एक कपड़ा दुकान, एक पान दुकान एवं एक अन्य दुकान शामिल है।

पीड़ित कपड़ा दुकानदार शैलेंद्र कुमार यादव ने कहा कि मैं लॉकडाउन से पहले कोलकात्ता से माल लाया था, लॉकडाउन से कारण दुकान नहीं खोलते थे, अचानक रात में चोरी हो गई, जिसमें 115 पिस जींस, 155 पीस शूट, 150 पीस मच्छरदानी, 150 पीस फ्रॉकशूट सहित अन्य कपड़े एवं 13 सौ रुपया नगदी सहित लगभग एक लाख  90 हजार रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। वही पान दुकानदार इस्लाम ने कहा कि मेरे दुकान में बिस्कुट, पान मशाला एवं नगदी सहित लगभग 20 से 25 हजार रुपये के समान की चोरी हूई है, जबकि तीसरे दुकानदार सलीम ने कहा कि कुल समान एवं 11 सौ नगदी सहित लगभग 20 से 25 हजार रुपये के समान की चोरी हूई है। वही चौथी दुकानदार पिंकी देवी का कहना है कि मेरे दुकान में आग लगा दिया गया। चारों पीड़ितों ने अज्ञात चोरों पर लिखित आवेदन मठाही ओपी प्रभारी को दे कर उचित कार्यवाई करने की गुहार लगाया।

 मौके पर स्थानीय सरपंच बलराम यादव ने बताया कि यहां पुलिस की गस्ती नहीं होने के कारण ये घटना हूई है। वही मठाही ओपी प्रभारी ने बताया कि आवेदन मिला है. निश्चित रुप से कानूनी करवाई की जाएगी।


Spread the news
Sark International School