दरभंगा/बिहार : सदर प्रखंड क्षेत्र के छोटाईपट्टी पंचायत के महादलित मोहल्लों में युवा नेता प्रशांत कुमार और छात्र नेता शरद कुमार सिंह के नेतृत्व में कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीं हाथ धोने हेतु साबुन वितरण किया गया। दूसरी ओर पंचायत के कई वार्डों के मुख्य सड़कों पर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी किया गया।
इस अभियान के दौरान वार्ड दो के वार्ड सदस्य बेचन सिंह, संतोष सिंह, जितेंद्र सिंह, रौनक कुमार सिंह, मनीकेश कुमार आदि उपस्थित थे। वहीं मौके पर एआईएसएफ के जिला सचिव शरद कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान दौर में जब पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है उस दौर में सभी सामाजिक राजनीतिक संगठनों को आगे आकर मानव हित में काम करना होगा। उन्होंने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों को ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन की संज्ञा दिया और कहा कि सरकार को इस महामारी से बचने हेतु अपने बेहतर रणनीति के साथ काम करना होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी युद्ध स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है।
उन्होंने बिहार सरकार से बाहर से आ रहे हैं लोगों के लिए अलग से उचित व्यवस्था करने की मांग की और आम लोगों से लॉकडाउन की सख्ती से पालन करने का आवाह्न किया। दूसरी ओर बहादुरपुर प्रखंड के प्रेमजीवर पंचायत में वायरस से सुरक्षा हेतु छिड़काव किया गया। मुखिया ज़ीशान फारूकी ने पूरे पंचायत में गाड़ी से माइक के द्वारा लोगो मे जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया।