दरभंगा/बिहार : कोरोना वायरस बीमारी से आज पूरे देश से लेकर विदेश तक त्रस्त है लेकिन भारत सरकार इस बीमारी से बचाव के लिए कोई उपाय अभी तक नही निकाला है। भाकपा(माले) के राष्ट्रव्यापी आवाहन पर आज दरभंगा जिला के विभिन्न जगहों पर पोस्टर लगाकर प्रचार अभियान चलाया गया।
उक्त जानकारी देते हुए भाकपा(माले) जिला कमिटी सदस्य सह आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज ने बताया कि आज केवटी प्रखंड के छतवन गाँव मे माले नेता जिकरुल्लाह के नेतृत्व में पोस्टर के साथ गाव में अभियान चलाया गया। वही सदर प्रखंड सचिव अशोक पासवान के नेतृत्व में पोस्टर चिपकाया गया और इसके खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया तथा बहादुरपुर में प्रखंड सचिव अभिषेक कुमार के नेतृत्व में बहादुरपुर प्रखंड में लगभग आधा दर्जन जगहों पर पोस्टर चिपका कर लोगो के बीच जागरूकता चलाया गया।
इस माध्यम से भाकपा(माले) ने मांग किया है कि जिला में कोरोना का रोकथाम, जांच व इलाज का प्रबंध करने, दलित-गरीब बस्तियों में सफाई का प्रबंध करने, बच्चों के लिए मध्यान भोजन और गरीबो के लिए मुफ्त राशन की गारंटी करने, रोजी-रोटी के नुकसान की भरपाई के लिए गुजारा भत्ता देने, अफवाह व अंधविश्वास से बचने सतर्कता बरतने, बीमार व कमजोर लोगो को मदद करने की मांग की है। भाकपा(माले) ने मांग किया है कि केरल के तर्ज पर बिहार में भी कोरोना बीमारी को लेकर बिहार सरकार पैकेज की घोषणा करे।