सुपौल : जनता कर्फ़्यू के दिन दिल्ली से चलकर छातापुर पहुंची डबल डेकर बस, प्रशासनिक व्यवस्था का खुली पोल

Spread the news

भीमपुर से रियाज खान की रिपोर्ट : 

भीमपुर/सुपौल/बिहार : जनता कर्फ़्यू के दिन रविवार को दिल्ली से चलकर डबल डेकर बस छातापुर पहुंच गई । करीब सौ लोगों को सवार कर बस शकुरपुर बस्ती के समीप ब्रिटानियां से शनिवार को खूली थी, कई राज्यों की प्रशासनिक व्यवस्था को धत्ता बताते हुए गणपति ट्रेवल्स बस नेशनल हाईवे मार्ग से भीमपुर पहुंची । वहां से छातापुर की रास्ते से जदिया जा रही थी ।  दिल्ली से यूपी 51ए टी 8766 नंबर की बस आने की सुचना मिलने के बाद छातापुर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बस को रामपुर पंचायत स्थित सिद्दिकी चौक के पास डिटेन कर दिया ।

मौके पर पहूंची पुलिस के द्वारा बस चालक से पूछताछ करते हुए बस की चाभी अपने कब्जे में ले लिया गया, जिसके बाद बस में सवार दर्ज़नों यात्री के बीच विकट समस्या उत्पन्न हो गई, कई सवार ने अपनी परेशानी बताते कहा कि प्रत्येक सवार से 12 सौ से लेकर 15 सौ रूपये का किराया लिया गया है, किसी को त्रिवेणीगंज के विद्यानगर जाना है तो कोई अररिया के खोजरी जाएगा, तो कई लोग पैदल ही अपने गंतव्य की ओर निकल गए । लेकिन बस को बीच रास्ते में ही रोक दिया गया ।  इधर लोगों ने पवन टूरिस्ट नामक यह गणपति ट्रेवल्स लिखा बस सरकार की रोक के बावजूद दिल्ली से चलकर छातापुर कैसे पहूंच गई, जबकि कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा जनता कर्फ़्यू लगाया गया था, और लंबे रूट पर चलने वाली बसों के परिचालन पर पुरी तरह से पाबंदी है ।

 इस बावत पूछने पर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि बस को डिटेन कर दिया गया है, सवारियों की स्वास्थ्य जांच के लिए पीएचसी छातापुर को सुचना दी गई है ।


Spread the news