दरभंगा/बिहार : मिथिला क्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार ने क्षेत्र के तीनों जिला के पुलिस कप्तान के साथ बैठक किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि जिले के अपराधियों का थाना स्तर पर एल्बम बना कर उसका समय-समय पर समीक्षा कर क्राइम कंट्रोल के लिए कारवाई किया जाए।
अपराध नियंत्रण के लिए शातिर अपराधियों पर लगाम लगाने एवं मामलों के निष्पादन के लिए पुलिस हर स्तर पर साक्ष्य और अनुसंधान को गुणवत्ता बनाने का भी निर्देश दिया। आरोपियों को जेल से छूटने के बाद घटना को फिर अंजाम न दे उसके लिए पैनी नजर रखने की आवश्यकता है। न्यायालय से किसी भी मामले में पुलिस को हाजिर होने की स्थिति में वहां उपस्थित होने का कहा गया। विधि शाखा के पुलिस इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारी को भी पोस्ट करने का निर्देश दिया गया।
आईजी ने कहा कि पुलिस अधिकारी गंभीर आपराधिक मामला लूट डकैती हत्या जैसे संगीन मामलों में समीक्षा करने का निर्देश एसपी को दिया। बैठक के दौरान दरभंगा के एसएसपी बाबूराम, मधुबनी एसपी डॉ सत्यप्रकाश, समस्तीपुर एसपी विकास वर्मन एवं सिटी एसपी योगेंद्र कुमार उपस्थित थे।