मधेपुरा : हड़ताली शिक्षकों ने कोरोना वायरस को लेकर चलाया जन जागरूकता अभियान

Sark International School
Spread the news

वसीम अख्तर
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : भारत सहित सम्पूर्ण विश्व में महामारी का रूप ले चूकी कोरोना वायरस को लेकर जिले के पुरैनी प्रखंड के तमाम हड़ताली शिक्षक 31वें दिन हड़ताल में रहकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपाय को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को कोरोना वायरस से बचने के कई उपाय बताये।

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष पुष्परंजन कुमार के नेतृत्व एवं बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ केे अध्यक्ष सुबोध सिंह सुधीर की देखरेख में आयोजित जन जागरूकता अभियान में क्षेत्र के दर्जनों हड़ताली शिक्षकों के द्वारा सर्वप्रथम औराय पंचायत के मरूआही स्थित कला मंच पर एवं उसके बाद मुख्यालय पंचायत के अंबेडकर चौक के निकट स्थित टोले में सैकड़ों ग्रामीणों के बीच कोरोना वायरस की जानकारी एवं आमलोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया गया।

अभियान के दौरान हड़ताली शिक्षकों ने साबुन एवं सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष संजय राम ने साबुन से हाथ धोकर उपस्थित जनों को भी उक्त विधि अपनाने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का रूप धारण कर समाज के समक्ष भयानक चुनौती खड़ा कर दिया है। लिहाजा आम लोग सतर्कता बरतकर इस महामारी से बच सकते हैं। आम लोगों को कोरोना से बचाने के लिए प्रखंड क्षेत्र के हड़ताली शिक्षक जान जोखिम में डाल कर विभिन्न महादलित टोले में जहां जन जागरुकता अभियान चला रहे हैं। वहीं मांगों के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है।

मौके पर मौजुद शिक्षक संजय राम ने गीत के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाई एवं हड़ताली शिक्षकों ने मौजूद टोले के लोगों के बीच साबुन और हैंड वास का वितरण किया।

इस दौरान संजीव कुमार सुमन, संजय राम, पवन कुमार, दिलीप कुमार शर्मा, तबरेज आलम, ब्रह्मानंद कुमार, अखिलेश कुमार, अजीत श्रीवास्तव, आलोक कुशवाहा, सुरेंद्र कुमार, कृष्णा कुमार, लालू कुमार, जवाहर मंडल, मनोज पासवान, गजेंद्र मंडल, अभय यादव अरविंद कुमार गुप्ता, रीता कुमारी इत्यादि मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School