भीमपुर संवाददाता रियाज खान की रिपोर्ट :
छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखण्ड के रामपुर पंचायत स्थित वार्ड नम्बर 3 ब्राह्मण टोला में फुदनेश्वर नीलकंठ नाथ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित चार दिवसीय नवकुंज के तीसरे दिन बुधवार को भी श्रद्धालुओं की भाड़ी भीड़ उमड़ पड़ी। खासकर भीड़ के दौरान महिलाओं ने सभी कुंज में पूजा अर्चना की । वहीं मंगलवार की देर संध्या सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेतागण कुंज स्थल पर पहुँच कर आध्यात्मिक कुंजो का दर्शन करते हुए कुंज में अपना माथा टेका।
