मधेपुरा : महिला को डायन कह कर किया प्रताड़ित, प्रशासन से इंसाफ की गुहार

Spread the news

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : चौसा थाना अंतर्गत घोषई में डायन कह कर एक महिला को प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कर इंसाफ की गुहार लागाई है ।

बताया जाता है कि घोषई निवासी चंदेश्वरी ठाकुर की पत्नी विमला देवी ने चौसा थाना में आवेदन देकर अपने ही गॉव के लुखरु यादव तथा उनके परिजन पर आरोप लगाई है कि वह शनिवार की सांध्य के लगभग 07 बजे अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी, इसी दौरान गांव के ही लुखरु यादव वहाँ पहुंचकर महिला को डायन बताया कर उसके साथ गाली-गलौज करने लगा, महिला द्वारा विरोध करने पर लुखरु यादव अपने बेटे व पत्नी के साथ मिलकर मारपीट करना शुरू कर दिया। विमल देवी ने यह भी बताया कि इससे पहले भी लुखरु यादव डायन कह कर गाली गलौज करता रहता था।  वहीं इसी तरह का मामला चौसा थाना क्षेत्र के चौसा पूर्वी पंचायत, डाबरू टोला निवासी गेना राम पत्नी सुमित्रा देवी ने भी एक व्याकती पर डायन कह कर प्रताड़ित करने का आरोप लागया है।

बहरहाल इस मामले में थाना अध्यक्ष महेश कुमार रजक ने बताया कि आवेदन मिला हुआ है मामले की जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर अवश्य कार्रवाई की जायेगी।


Spread the news