नालंदा : होली पर्व के अवसर पर हत्या और सड़क दुर्घटना में 17 लोगों की मौत, दर्जनों से ज्यादा जख्मी, कई की हालत गंभीर

Sark International School
Spread the news

विज्ञापन
मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिले में होली पर्व के रंग में भंग उस समय पड़ गया और दर्जनों घर से ज्यादा घरों में खुशी का माहौल मातम में बदल गया। 2 दिनों में हत्या और सड़क दुर्घटना में करीब 17 लोगों की जान चली गई, दो दर्जनों से अधिक लोग जख्मी हुए जिसमें कई की हालत नाजुक बनी हुई है।

पावापुरी ओपी थाना क्षेत्र के चोरसुआ गांव के पास टैंक लोरी ने दो मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही 2 की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए, मृतक में एक सिपाही का जवान भी शामिल है जो झारखंड के सरायकेला में पदस्थापित थे। वहीं रहुई थाना क्षेत्र के निजाय गांव में घर के दालान पर बैठे एक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया। दीपनगर थाना क्षेत्र के बियाबानी में एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दिया गया जबकि इसी थाना क्षेत्र के दीपनगर बाजार में 6 साल के बच्चे को गोली लगने से जख्मी हो हो गए। राजगीर थाना क्षेत्र के पांडू पोखर में घर जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में 15 वर्षीय धन राजकुमार की मौत हो गई। इसके अलावा रहुई थाना क्षेत्र के डेरा गांव में शौच करने के लिए गए एक वृद्ध अशोक कुमार की पोखर में डूबने से मौत हो गई। वेना थाना क्षेत्र के दोसुत गांव में पुरानी दुश्मनी के कारण नशे में धुत होकर बदमाशों ने घर में घुसकर दो महिला कंचन देवी और सुनैना देवी के साथ बेरहमी से पिटाई गई जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोकुलपुर थाना क्षेत्र के हथियार गांव में एक युवक की गर्दन काट कर हत्या कर दी गई और शव में को जमीन में गाड़ दिया ।

विज्ञापन

पुलिस को सूचना मिलते ही पहुंचकर  जमीन खोदकर शब को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा। इस्लामपुर थाना क्षेत्र के आतासराय स्थित मवेशी हॉट के समीप बाइक चालक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। जिले के छबीलापुर थाना क्षेत्र के सुनाइए गांव में महिला से प्रेम प्रसंग में चुपके चुपके मिलने गए युवक की ईट पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई। पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेज दिया गया। तो दूसरी तरफ चंडी थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर हुई जबरदस्त गोलीबारी और रोड़े बाजी में चार व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गए ग्रामीणों ने बताया कि रुक- रुक कर करीब 50 रौउंड से भी ज्यादा फायरिंग की गई। इस घटना के बाद गांव में पूरी तरह तनाव व्याप्त हो गया है।

विज्ञापन

 तनाव के मद्देनजर रामपुरा गांव में डीएसपी समेत कई थाना अध्यक्ष कैंप कर रहे हैं। हत्या पुरानी रंजिश और सड़क दुर्घटनाओं में मरने वाले निम्न इस प्रकार है। राजेश कुमार थाना नगरनौसा, अज्ञात महिला थाना सोहसराय, अविनाश कुमार थाना एकंगरसराय, अशोक प्रसाद थाना रहुई, पंकज कुमार थाना बिहार, विनती देवी थाना चिकसौरा, राज राम चंद्रवंशी थाना छबीलापुर, महेश मिस्त्री थाना दीपनगर, धनराज कुमार थाना राजगीर, विमल डॉन थाना अस्थामा, सुप्रिया कुमारी थाना इस्लामपुर, जितेंद्र सिंह थाना हिलसा, प्रेम बिहारी थाना बिंद, नीरज कुमार थाना गोकुलपुर, अमन राज थाना बिहार, गणेश पांडे थाना इस्लामपुर और सुदीप कुमार सिंह थाना बिहार मृतकों के नाम शामिल है।


Spread the news
Sark International School