

संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा
उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मंजौरा बाजार चौक से आधा किलोमीटर पूरब भवानीपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर मंगलवार शाम को दो बाइक की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में दो की मौत हो गई जबकि तीसरा बुरी तरह से जख्मी हो गया है ।
बताया जा रहा है कि मृतक निवास कुमार पिता फूलचंद मंडल पंचायत लक्ष्मीपुर लालचंद, वार्ड नंबर 6, थाना बिहारीगंज जिला मधेपुरा तथा दूसरा मृतक अठगामा, थाना उदाकिशुनगंज, मधेपुरा, वही जख्मी जीतू कुमार पिता रामदी मंडल लक्ष्मीपुर लालचंद वार्ड नंबर 6 का निवासी बताया जा रहा है । घायल का इलाज पूर्णिया के किसी निजी क्लीनिक में हो रहा है ।
