किशनगंज/बिहार : एक यूनिट खून दानकर किसी की जान बचाई जा सकती है। इसलिए ब्लड बैंक में रक्तदान करना सबसे बड़ी लोकसेवा है। उक्त बातें कोचाधामन के विधायक मास्टर मुजा़हिद आलम ने रक्तदान जागरूकता के एक कार्यक्रम में कही। जहाँ वतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद किशनगंज की अध्यक्षा फरहत फातिमा मंच पर मौजूद थी।
जिलान्तर्गत बहादुरगंज प्रखंड के बागीचा ग्राम में इस कार्यक्रम को यहाँ के पांच जांबाज नौजवानों रियाज राही, आशिक ईलाही, मोहतसीम सफी़, मकसूद शेख और जकी़ असगर ने किया था। जिनका मकसद केवल और बस केवल समाजसेवा करना है। इसके माध्यम से टीम के ये सदस्य ब्लड डोनेशन केम्प लगाकर लोगों से खून देने के लिए जागरूक करते हैं। इन जांबाजो के टीम की जागरूकता से प्रेरित होकर संतोष कुमार चौधरी ने कुल ग्यारह बार खून दानकर ब्लड बैंक में जमा कराया है। जबकि इन्जीनियर इफ्तेखार आलम, जो अब तक सात बार खून दान कर चुके हैं। जिसके लिए इस टीम की ओर से विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने इन दोनों को एक एक मेडल और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
वहीं किशनगंज के मसहूर डा.जकी अख्तर ने ब्लड डोनेशन के लिए उपस्थित समुदाय को प्रेरित करते हुए कहा कि मानव सेवा के लिऐ रक्तदान जरुरी है। जबकि जिप अध्यक्षा ने अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मौजूद महिलाओं को मुबारकवाद दिया और कहा कि इस समाजिक काम के लिए मुझसे जितना सहयोग होगा करुंगी। मंच का संचालन एक विख्यात सोशल मिडिया एडमीन प्रिंस खान सूरजापूरी कर रहे थे ।