मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें जिला अग्नि पदाधिकारी एवं कर्मचारी ने सक्रिय रूप से आग सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया, जिसमें काफी उत्साहित रूप से बीएड प्रशिक्षु, प्रध्यापकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य डा राजीव सिन्हा समेत उपस्थित अन्य अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया । जिसके बाद महेश मिश्र के द्वारा मंत्रोच्चारण किया गया. अतिथियों का स्वागत चंद्रकिरण दीना के निर्देशन में छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डा राजीव सिन्हा ने किया ।
मौके पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा राजीव सिन्हा ने कहा कि आपदा विभिन्न तरह के होते हैं, जिसमें अग्नि सुरक्षा की जानकारी सबों के लिए आवश्यक है । कार्यक्रम संयोजक बीएड विभाग के सहायक प्राध्यापक डा मनोज कुमार ने कहा कि अनावश्यक आग लगने पर उस पर काबू पाने के लिए, हमें बहुत तकनीकी जानकारी लेना आवश्यक होता है । इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित की गई है । जिसमें अग्निशामक पदाधिकारी की टीम ने छात्र छात्राओं को बहुत से छोटी-छोटी एवं तकनीकी जानकारी दी, जो सराहनीय रहा । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष डा हरे कृष्ण ने अग्नि सुरक्षा कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। सहायक प्राध्यापक डा श्याम कुमार ने कहा कि आजतल अग्नि बचाव के लिए कार्यक्रम विभाग में आयोजित नहीं की गई थी, जो आज अग्नि बचाव के लिए जानकारी मिला है, यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजित करने की जरूरत है । कार्यक्रम का मंच संचालन सहायक प्राध्यापक अजय कुमार अंकोला ने किया ।
मौके पर डा नंद कुमार झा, राजलक्ष्मी, लिपिका राज, रूबी कुमारी, बसंती कुमारी, रोहित कुमार, कुमार गौरव, सतीश कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार, सहायक प्राध्यापक सुजीत कुमार, लैब टेक्नीशियन प्रकाश कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक अमित भानु कुमार, दीपा रानी, रवि कुमार समेत अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।