मधेपुरा : होली के मद्देनजर चौसा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

Sark International School
Spread the news

विज्ञापन
आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : आगामी होली के मद्देनजर आज चौसा थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन की अध्यक्षता में एक शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें चौसा प्रखंड के क्षत्रों से जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी लोगों ने शिरकत किया।

इस अवसर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि पर्व खुशियां मनाने का होता है और उस मे भी होली भाई चारे का पर्व है। लेकिन कुछ शरारती तत्वों के द्वारा माहौल को खराब करने की कोशिश की जाती है । ऐसे शरारती तत्वों पर नजर रखने की जरूरत है। इसके लिए पुलिस प्रशासन सादे लिबास में गस्ती करते रहेंगे कई जगह मजिस्टेट की भी नियुक्ति की जाएगी।  साथ ही प्रशासन की नजर सोशल मीडिया  पर भी रहेगी, किसी भी वाट्सअप ग्रुप में आपत्ति जनक या जिससे किसी जाति धर्म को ठेस पहुचने वाला पोस्ट हुआ तो ग्रुप एडमिन पर कार्यवाही होगी और अगर कोई शराब के नशे में पकड़े गए तो सीधी जेल भेज दिया जाएगा। उन्होंने थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया कि कही भी डीजे बजे उसे अपने कब्जे में लेकर कारवाही करें।

इस अवसर पर अंचल अधिकारी आसुतोष कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी अमित कुमार सिंह, चौसा थाना प्रभारी थाना अधयक्ष महेश कुमार रजक, ए एस आई श्यामचंद्र झा, आलोक कुमार अमल, उमेश यादव, फुलौत ओपी अध्यक्ष सुमंत कुमार सिंह, चौसा प्रखंड के भूतपूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ अम्बिका प्रसाद गुप्ता, याहिया सिद्दीकी, जदयू  प्रखंड अध्यक्ष मनोज प्रसाद, चौसा प्रखंड की भूतपूर्व जिला परिसद सिमा गुप्ता, चिरौरी पंचायत के सरपंच संतोष कुमार भगत, चौसा पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिनन्दन मंडल, चौसा पश्चिमी के भूतपूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे, चौसा पश्चिमी के पूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान, जदयू कार्यकर्ता अबू सालेह सिद्दीकी, रसलपुर धुरिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य दिनेश शर्मा, झावर मेहता, रघुनंदन यादव, , चंदेश्वरी साह आदि मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School