किशनगंज : जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी ने बहादुरगंज प्रखंड एवं अंचल के कार्यों का किया औचक निरीक्षण  

Sark International School
Spread the news

विज्ञापन
शशिकांत झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : किशनगंज जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी ने आज बहादुरगंज प्रखंड और अंचल के कार्यों का औचक निरीक्षण कर संतुष्टी जाहिर की ।                             

 जैसा कि आज किशनगंज के डी एम आदित्य प्रकाश ने जिले के बहादुरगंज प्रखंड में चल रहे सरकारी योजनाओं का औचक निरीक्षण किया । जिसके तहत डी एम ने बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित एक माडर्न आंगनबाड़ी केन्द्र, शौचालयों के निर्माण की गुणवत्ता एवं इसकी प्रगतिशीलता की जांच की। इसके साथ हीं सरजमीन पर उतारी जानेवाली विभिन्न सरकारी योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया । जिसमें अंचल द्वारा सम्पादित भूमि विवाद और इसके निष्पादन की भी जानकारियां लेकर अन्य कार्यों को लेकर आमलोगों से भी पूछताछ की । क्षेत्र में घूम घूमकर किये गये औचक निरीक्षण के बाद डी एम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यहाँ चल रहे को “एक्सलेंट “का दर्जा दिया ।

विज्ञापन

क्षेत्र भ्रमण के बाद डी एम जिला मुख्यालय के लिए प्रस्थान कर गये ।बताना लाजमी होगा कि इससे पूर्व जिले में अपने योगदान के साथ हीं बहादुरगंज थाने को पुलिस सप्ताह 2020 के समापन पर आयोजित, “एक शाम आपके पुलिस के नाम” कार्यक्रम में भाग लेकर पुलिस अधीक्षक के साथ बहादुरगंज थाना को “बेस्ट थाना ” का दर्जा दिया था और आज के औचक निरीक्षण के बाद बहादुरगंज में संचालित सरकारी योजनाओं को “एक्सलेंट “कहकर पूरे बहादुरगंज प्रखंड को भी नं. वन बना दिया है । जिलाधिकारी के इस महत्वपूर्ण शब्द को जोड़कर बहादुरगंज के आमलोग भी यहाँ के बी डी ओ, सी ओ और थानाध्यक्ष के कार्यों की प्रशंसा करते सुने जा रहे हैं ।

सनद रहे कि बी डी ओ जुल्फिकार आदिल ने इस प्रखंड में अपना योगदान देते हीं स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए बहादुरगंज प्रखंड को पूरे बिहार में नम्वर वन का दर्जा दिलाकर राज्य सरकार के हाथों पुरस्कृत भी किये जा चुके हैं और आज दूसरी बार नव नियुक्त डी एम की प्रशंसा से बी डी ओ के कार्यों की यहाँ सराहना की जा रही है ।


Spread the news
Sark International School