

वरीय उप संपादक
किशनगंज/बिहार : किशनगंज जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी ने आज बहादुरगंज प्रखंड और अंचल के कार्यों का औचक निरीक्षण कर संतुष्टी जाहिर की ।
जैसा कि आज किशनगंज के डी एम आदित्य प्रकाश ने जिले के बहादुरगंज प्रखंड में चल रहे सरकारी योजनाओं का औचक निरीक्षण किया । जिसके तहत डी एम ने बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित एक माडर्न आंगनबाड़ी केन्द्र, शौचालयों के निर्माण की गुणवत्ता एवं इसकी प्रगतिशीलता की जांच की। इसके साथ हीं सरजमीन पर उतारी जानेवाली विभिन्न सरकारी योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया । जिसमें अंचल द्वारा सम्पादित भूमि विवाद और इसके निष्पादन की भी जानकारियां लेकर अन्य कार्यों को लेकर आमलोगों से भी पूछताछ की । क्षेत्र में घूम घूमकर किये गये औचक निरीक्षण के बाद डी एम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यहाँ चल रहे को “एक्सलेंट “का दर्जा दिया ।
