

संवाददाता
भीमपुर, सुपौल
छातापुर/सुपौल/बिहार : राजद के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद महेंद्र नारायण सरदार का नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन सोमवार को छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय मैदान में किया गया। आयोजित समारोह में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति के बीच ज़िलाध्यक्ष श्री सरदार को माला पाग व शाॅल से सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष मो हसन अंसारी ने किया । प्रखंड में पहली बार इस तरह का नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सेकड़ो ही नही बल्कि हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए । समारोह कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष के अलावे पार्टी के अन्य नये पदाधिकारी मतस्यजिवी प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव ई रामसुंदर मुखिया, प्रदेश सचिव अजय कुमार अजनवी व प्रदेश सचिव छाया रानी का भी स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश के कई नेता सहित जिला व स्थानीय सभी बङे नेताओं की मौजूदगी देखी गई।

समारोह के दौरान जिलाध्यक्ष श्री सरदार ने सबों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका वे पुरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। जिला से लेकर पंचायत स्तर तक एकजूटता के दम पर पार्टी के संदेश एवं उदेश्य को लोगों के बीच पहुंचना ऊनका मकशद रहेगा। कहा कि पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक यदूवंश प्रसाद यादव ने भी पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करते हूए सभी वर्ग व समुदाय को पार्टी से जोड़ने का काम किया है। उनसे भी आगे बढ़कर संगठन को और धारदार बनाया जाएगा और पुरे लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की फौज खङी की जाएगी। ताकि आने वाले चुनावों में पार्टी को अपेक्षित परिणाम मिल सके।
सम्मान करने वालों में यूवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव संजीव मिश्रा, भूप नारायण यादव, अकिल अहमद,रामेश्वर प्रसाद उर्फ रमेश यादव, जहूर आलम, धीरेंद्र प्रसाद यादव, मो जलील, विजय प्रकाश यादव, अरविंद यादव, तारानंद यादव, लव यादव, ई प्रवेश कुमार प्रवीण, अनुरंजन प्रसाद यादव, बबलु कुसियैत आदि शामिल थे। मौके पर नागेश्वर भुस्कुलिया, सुरेंद्र सरदर, अमीत कुमार, राजेश कुमार यादव, प्रो सफीउललहमान, जगदेव राम, दूर्गानंद यादव, श्याम किशोर, ललन भुस्कुलिया, भवेश यादव, राजु खान मुख्य रूप से मौजूद थे।
संजीव मिश्रा ने विशाल बाईक रैली के बहाने कराया राजनैतिक इच्छाशक्ति का एहसास : यूवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव संजीव मिश्रा ने सोमवार को मुख्य सङक पर बाईक रैली निकालकर अपनी राजनैतिक इच्छाशक्ति का एहसास कराया। मौका था जिलाध्यक्ष महेंद्र नारायण सरदार के नागरिक अभिनंदन समारोह का। सिद्दिकी चौक के समीप निर्माणाधीन पनोरमा हाॅस्पीटल से निकाली गई बाईक रैली सुरपत सिंह हाईस्कूल मैदान पहुंची। सैकड़ों की संख्या में बाईक पर सवार कार्यकर्ता एवं समर्थक लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव एवं संजीव मिश्रा जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
