नालंदा : लूट की योजना बनाते 8 लूटेरा गिरफ्तार, दो देसी कट्टा, चार कारतूस, नौ मोबाइल, एक बाइक, दो छुरा और रस्सी बरामद

Sark International School
Spread the news

विज्ञापन
मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार: जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के सोह सराय थाना क्षेत्र के लोहानी मोहल्ला स्थित सामुदायिक भवन के पास से 8 लुटेरा और अग्नियास्त्र समेत कई चीज बरामद करने का मामला प्रकाश में आया है।

 सूत्रों के अनुसार सोज्ञ सराय थाना प्रभारी को 1 मार्च सुबह को 4:00 बजे खुफिया सूचना मिली के लोगानी मोहल्ले के सामुदायिक भवन में कुछ असामाजिक तत्व जमा हो रहे हैं इसी सूचना के आधार पर सोह सराय थाना ने एक टीम गठित कर लोहानी मोहल्ला स्थित सामुदायिक भवन में छापेमारी कर सभी अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया और तलाशी लेने पर उन अपराधियों के पास से दो कट्टा, चार गोली, नौ मोबाइल, दो छुरा, एक मोटरसाइकिल और रस्सी इत्यादि बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराध कर्मी दीपक पासवान पिता स्वर्गीय लोहा पासवान, मोहल्ला लोगानी, थाना सोह सराय वर्ष 2014 में परवलपुर थाना क्षेत्र में हुए सोना लूट कांड में आरोपीत पाया गया है इनमें से कई ऐसे भी अपराधकर्मी हैं जो कई लूट की घटना में शामिल रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में दीपक पासवान पिता लोहा पासवान, लोगानी,सोह सराय, नालंदा। मोहम्मद लल्लू पिता ज्ञासुद्दीन अहिजन, थाना अथमलगोला, पटना। आशुतोष कुमार पिता गनौरी यादव, ताड़ीपर, थाना बिक्रमगंज,पटना। पंकज कुमार पिता पप्पू पासवान ,वियावानी, थाना दीपनगर, नालंदा। राजेश कुमार पिता मिश्री यादव अजमेरी नगर, थाना बिहटा, पटना। विद्या भारती  पिता भोला पासवान, घांधडीह, थाना बख्तियारपुर, पटना। चंदन कुमार उर्फ अजीत कुमार पिता राम प्रवेश यादव, एकंगर डीह, थाना एकंगरसराय, नालंदा और अंशु कुमार पिता राकेश पासवान, लोगानी, थाना सोह सराय नालंदा को गिरफ्तार किया गया, इनमें से दो कुख्यात अपराधी मोहम्मद लल्लू पिता गयासुद्दीन और आशुतोष कुमार पिता गनौरी यादव है।

छापेमारी टीम में सुधीर कुमार, चंदन कुमार, राजेश कुमार, रामाधार यादव के अलावे पुलिस बल मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School