मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर नियोजित शिक्षकों की हड़ताल चौदहवें दिन रविवार को भी जारी रहा। राज्यकर्मी का दर्जा के संग नियोजनवाद के खात्मे की मांग को लेकर उदाकिशुनगंज प्रखंड और बिहारीगंज प्रखंड के सैकड़ों हड़ताली शिक्षकों ने बिहारीगंज विधान सभा के जदयु विधायक निरंजन कुमार मेहता के आवास पर धरना देकर राज्य कर्मी का दर्जा, समान सेवा शर्त सहित पुरानी पेंशन, अंतरजिला ऐच्छिक स्थानांतरण को लेकर शिक्षकों ने विधायक के परिजनों को माँग पत्र सौंपा।
दिए गए धरना का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष बृज बिहारी यादव और बिहारीगंज प्रखंड संघ के अध्यक्ष संजय कुमार ने किया। इस दौरान सचिव उमेश यादव ने कहा कि सरकार के द्वारा दमनात्मक कार्रवाई शिक्षकों के संवैधानिक अधिकार पर सीधा हमला है। शिक्षक संजय कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार द्वारा दिया गया अटपटा बयान उनके शिक्षक विरोधी चेहरे और शिक्षकों के प्रति असंवेदनशीलता को दर्शाता है। उन्होंने कहाँ की सरकार हड़ताल करने के संवैधानिक हक को छीनना चाहती है। शिक्षक गुंजन कुमार सिंह ने कहा कि हड़ताली शिक्षकों द्वारा आगामी 5 मार्च को जिला मुख्यालय में आक्रोश मार्च निकाला जाएगा जिसमें जिला भर के नियोजित शिक्षक भाग लेंगे।
वही धरना के मौके पर उदाकिशुनगंज से शिक्षक डोमी राम, अमित कुमार, विमल सिंह, विमल कुमार, पंकज कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, संजीव कुमार सिंह, पंकज कुमार, आलोक कुमार, रामचंद्र राम, मुकेश कुमार, राहत प्रवीण, नवनीत कुमार, दीपक कुमार, इन्द्रजीत कुमार, बिहारीगंज से मोतीलाल मंडल, चक्रधर कुमार, राजेश्वरी, अमरेंद्र कुमार मेहता, रमेश कुमार, प्रभात चंद्र भास्कर,शंभु कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में हरताली शिक्षक मौजूद थे।