मधेपुरा : उदाकिशुनगंज में बिगड़ैल सांड का आतंक, एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी

Sark International School
Spread the news

विज्ञापन
मोहम्मद गुलजार आलम
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा, बिहार

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के नयानगर पंचायत अन्तर्गत सिंगारपुर गांव के लोग इन दिनों आवारा सांड के कारण दहशत मे हैं। मालूम हो कि सिंगारपुर वार्ड 2 में रविवार के अहले सुबह एक सांड ने किसान पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

बताया जाता है कि सिंगारपुर गांव निवासी करीब 60 वर्षीय केशव झा उर्फ नुनुबाबू झा अपने बसबिट्टा मे टहल रहे थे। इस बीच यहां पर एक सांड़ आया। जिसे देखकर उक्त व्यक्ति भगाने लगा। इससे गुस्साए सांड़ ने उनपर पर हमला कर दिया। उससे बचने के लिए दौड़े तो सांड़ ने उसे नीचे गिराकर अपने सींगों पर उठाकर पटक दिया। किसान द्वारा चिल्लाने पर आस-पास के लोग आए और सांड को किसी तरह भगाया। ग्रामीणों द्वारा जख्मी को स्थानीय चिकित्सकों द्वारा तत्काल उपचार कराया गया। वही प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सहरसा भेज दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पूर्व भी बच्चन झा,  रंजीत झा, बौवा झा, चनाय झा सहित एक दर्जन लोगों को जख्मी कर चूका है। ग्रामीणों का कहना है कि करीब 2 माह पूर्व ही कही से यहाँ आकर मंडरा रहा है। वही सांड के इस तरह हमला करने की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि सांड को पकड़कर आबादी से दूर किया जाना जरूरी है। ऐसा नहीं हुआ तो किसी निर्दोष की जान भी जा सकती है।

विज्ञापन

वही सांड के लगातार इस हमले से किसानों में भी दहशत है। वे खेतों पर भी जाने से डर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रसाशन से इस बिगड़ैल सांड को पकड़ने की गुहार लगाई है।


Spread the news
Sark International School