मधेपुरा  : हड़ताली शिक्षकों ने दिया प्रखंड कार्यालय में धरना

फोटो : बीडीओ कार्यालय में ज्ञापन सौपते हड़ताली शिक्षक
Sark International School
Spread the news

विज्ञापन

संवाददाता गुलजार आलम की रिपोर्ट :

बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के प्रखंड इकाई ने प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान हड़ताली शिक्षकों ने बिहार सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

 अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव उमेश कुमार यादव के संचालन मे जारी धरना को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के युवा अध्यक्ष संजय कुमार पुतुल ने कहा कि शिक्षकों का अनिश्चित कालीन हड़ताल तब तक जारी रहेगा, जबतक कि सरकार से समान काम का समान वेतन समेत अन्य मांगों पर सम्मानजनक समझौता नहीं करती है। उमेश कुमार यादव ने कहा कि सरकार दंडात्मक कार्रवाई कर शिक्षकों को निरर्थक आक्रोशित कर रही है।

विज्ञापन

शिक्षकों के एक शिष्टमंडल आठ सूत्री मांग पत्र बीडीओ कार्यालय को सौंपा। धरना में शिक्षक संजय कुमार पुतुल, ब्रजबिहारी यादव, सुनील कुमार चौरसिया,  उमेश कुमार यादव, अभिषेक कुमार, संजीव कुमार उर्फ पीटर, आदित्य पंडित, रविंद्र कुमार सिंह, अंकेश कुमार, शैलेश चौरसिया, मनोज दास, भूषण यादव, गुंजन सिंह, सोनू रजक, सुमित झा,संजय कुमार, अशोक कुमार, कौसर आलम सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School