

संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा
उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : बीते दिन मधेपुरा में सीनेट की बैठक में सीनेट सदस्य सह छातापुर से भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू के उस सम्बोधन और बयान का विरोध किया है, जिसमे उन्होंने सीनेट बैठक के विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों नेताओ को गुंडा बताया है। छात्र जाप जिला उपाध्यक्ष दुर्गा यादव एवं उदाकिशुनगंज प्रखंड अध्यक्ष सह जिला महासचिव नीतीश राणा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा की लोकतांत्रिक तरीके व शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों को विधायक ने गुंडा कहा है जो छात्र जाप बर्दाश्त नही करेगा।
जिला उपाध्यक्ष दुर्गा यादव ने के 22 फरवरी को छात्र जाप मधेपुरा के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर सिनेट बैठक का यूनिवर्सिटी गेट को बंद करके लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इसी धरना प्रदर्शन से घबरा व बोखला कर छातापुर विधायक नीरज कु० बबलू जो दुर्भाग्य से सीनेट का सदस्य भी है। ऐसे विधायक सह सीनेट सदस्य छात्र नेताओं को खुलेआम गुंडा कहते हैं और छात्रों पर आरोप लगा रहे हैं कि यह लोग फोटो खिंचवाने के लिए गुंडागर्दी करते हैं। छात्र नेता ने कहा कि बीएनएमयू में पढ़ने वाले छात्र अधिकाशतः गरीब दलित और पिछड़े वर्ग से आते हैं इसलिए मनुवादी सोच रखने वाले लोग साजिश के तहत 2012 के छात्रों के आधार पर ही रेशनलाइजेशन लागू कर दिया। जिससे राज्य सरकार और सत्ताधारी दल के मूकदर्शक विधायक जो दुर्भाग्यवश बीएनएमयू के सीनेट सदस्य भी है जो बीएनएमयू में हो रही शिक्षकों की कमी पर सदन पर एक शब्द भी नही बोल पाए।
