दरभंगा/बिहार : आज बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री द्वारा बिहार में एनआरसी लागू नहीं होने का बिहार विधान सभा में प्रस्ताव पारित हुआ है। साथ ही ये भी पास हुआ कि एनपीआर 2010 के फॉर्मेट पर ही होगा। इस घोषणा के बाद भाकपा माले के नेता प्रिंस कर्ण कहा कि आज ही भाकपा माले सहित कई दलों द्वारा इसी मुद्दे को लेकर विधानसभा का घेराव किया गया था जिस के बाद सरकार ने प्रस्ताव पास किया है। काले कानून के विरुद्ध ये जीत भाकपा माले सहित सभी विपक्षी दलों और सभी आंदोलनकर्ता की जीत है।
गौरतलब हो कि इस मार्च में नफीसुल हक रिंकू, विधायक महबूब आलम, नेयाज अहमद, धीरेन्द्र झा, संदीप कुमार चौधरी,मयंक यादव, प्रिंस राज,पप्पू खान, मोहम्मद उमर, तारिक अहमद खान आदि हजारों हजार लोग मौजूद थे। हालांकि जदयू के नेता अली अशरफ फातमी के खास लोगो मे से एक खास समर्थक ने हिन्द टीवी 24 को फोन पर बताया कि ये फातमी साहेब के विश्वास की जीत है। उन्होंने चन्दनपट्टी के एक कार्यक्रम में ही इस बात को स्पष्ट कर दिया था।
बहरहाल इस घोषणा के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि बिहार की राजनीति में अब क्या उतार चढ़ाव होता है।