

उप संपादक
दरभंगा/बिहार : आज बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री द्वारा बिहार में एनआरसी लागू नहीं होने का बिहार विधान सभा में प्रस्ताव पारित हुआ है। साथ ही ये भी पास हुआ कि एनपीआर 2010 के फॉर्मेट पर ही होगा। इस घोषणा के बाद भाकपा माले के नेता प्रिंस कर्ण कहा कि आज ही भाकपा माले सहित कई दलों द्वारा इसी मुद्दे को लेकर विधानसभा का घेराव किया गया था जिस के बाद सरकार ने प्रस्ताव पास किया है। काले कानून के विरुद्ध ये जीत भाकपा माले सहित सभी विपक्षी दलों और सभी आंदोलनकर्ता की जीत है।
