

वरीय उप संपादक
किशनगंज/बिहार : भाटाबाड़ी की सरजमीं पर जो इज्जत और सम्मान किशनगंज पुलिस को मिली है , उसके लिए किशनगंज पुलिस आप सबों की शुक्रगुजार है । उक्त बातें जिले के बहादुरगंज थानान्तर्गत भाटाबाड़ी गांव को गोद लेने के क्रम में किशनगंज एस पी कुमार आशीष ने भारी संख्याओं में जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए कही ।
