किशनगंज/बिहार : कहते हैं “ताज्जुब है क्या? मोहब्बत तो दर्द का समंदर है, जगा सकते हो तो जगा लो, ये सबके अन्दर है । ऐसा ही एक नजारा आज बहादुरगंज में दिखने को मिला जहां जिले के बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने इंसानियत का पैगाम देते हुए बेहतरीन पुलिसिंग का मिसला पेश कर यह साबित कर दिया कि खाकी में भी इंसान का वास होता है, जो ना सिर्फ विधि व्यवस्था को कायम रखने के लिए तत्पर है बल्कि जरूरत पड़ने पर जरूरतमंदों के लिए फरिश्ता बनकर उनकी जरूरत को पूरा करने की हर संभव कोशिश भी कर सकता है ।
देखें वीडियो :