सुपौल : सहरसा ने अररिया की टीम को पांच विकेट से किया पराजित

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड मुख्यालय पंचायत के नरहैया गांव स्थित करबला मैदान में आयोजित एलेवन स्टार टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मुकाबला में सहरसा ने अररिया की टीम को पांच विकेट से पराजित कर कप पर कब्ज़ा जमा लिया।
फाइनल मुकाबले में अररिया की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 156 रनों का लक्ष्य रखा, लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहरसा की टीम 18वें ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थानाध्यक्ष अनमोल कुमार एवं युवा कमेटी के अध्यक्ष मकसूद मसन ने विजेता टीम को कप के साथ नगद राशि प्रदान किया। वहीं टूर्नामेंट के अध्यक्ष मो अफरोज आलम के हाथों रनर कप सहित अन्य पुरस्कार प्रदान किया गया। मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार विजेता टीम के बल्लेबाज राजा को दिया गया, जबकि मैन ऑफ दि सिरीज सहरसा के कप्तान विशाल को घोषित किया गया ।

विज्ञापन

इस अवसर पर मौजूद अतिथियों ने विजेता टीम सहरसा के खिलाडियों को बधाई दी, वहीं टूर्नामेंट के आयोजन कर्ताओं को शांतिपूर्ण तरीके से टूर्नामेंट के समापन के लिए प्रशंसा की ।
मौके पर मो हारूण, मो रिजवान, मो इबरान, मो इब्राहीम, मो बदरुद्दीन, मो मासूम, मो नवीन, मो असगर, मो इजहार आलम, मो समशाद, मो नुर आलम आदि मौजूद थे ।


Spread the news
Sark International School