किशनगंज : नागरिक सुरक्षा को लेकर बहादुरगंज थानाध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

Sark International School
Spread the news

शशिकांत झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार :  बहादुरगंज  पुलिस आमलोगों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं, जिसके लिए आमलोगों को जागरूक होने की विशेष जरुरत है । उक्त बातें बहादुरगंज प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने कही ।

विगत दिनों थाना क्षेत्र में घटित घटनाओं के मद्देनजर इसकी रोकथाम के लिए जनसहयोग हेतु उक्त बैठक का आयोजन किया गया था । जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुमन कुमार स्वयं कर रहे थे । जैसा कि पूर्व से हीं बहादुरगंज थानाध्यक्ष अपने थानाक्षेत्र एवं जिले के एस पी कुमार आशीष प्रत्येक पर्व त्योहार, शादी विवाह एवं बैंक से भारी भरकम राशि निकासी एवं इसे ले जाने में पुलिस की मदद लेने की अपील लगातार कर रहे हैं । ताकि इन विशेष अवसरों पर आमलोगों को सुरक्षा देते हुए सुरक्षित उनके ठिकाने तक पहुंचाया जा सके । पर इस विषय को आमतौर पर लोग अमल में नहीं ला रहे हैं । फलतः बगीचा कांड को अपराधियों ने अंजाम दे दिया ।

हलांकि थानाध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ घटित सभी घटनाओं पर से पर्दा उठाते हुए, कई अपराधियों को कुछ हीं दिनों में सलाखों के पीछे भेज चुके हैं । साथ हीं इन दिनों जमीनी एवं घरेलू विवादों की थाने में बाढ़ सी आ गई है । ऐसे विवादों के निपटारे के लिए अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष संयुक्त रुप से मुखिया, सरपंच और ग्रामीणों के सहयोग से प्रत्येक पंचायतों में बैठक कर विवादों को सुलझाने का प्रयास करेंगे । ताकि छोटे छोटे विवादों को पंचायत स्तर पर सुलझाया जा सके । इन सारे प्रस्तावों पर सारे जनप्रतिनिधियों में सहमति देखी गई । इसके मुताविक अब अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष तिथियों का निर्धारण कर पंचायतों में जाऐंगे ।


Spread the news
Sark International School