
देश पर सभी का हक बराबर : डॉ रंजना पुर्वे
सीतामढ़ी से एम. के अख्तर की रिपोर्ट :
सीतामढ़ी/बिहार :; जिले के परिहार प्रखंड के बसवरिया रैन पर लगातार 17 दिनों से हिंदू मुस्लिम एकता मंच के तत्वाधान में नागरिकता संशोधन कानून, एन आर पी, एन आर सी के विरोध मे धरना प्रदर्शन जारी है। आज धरना प्रदर्शन मेंं डॉ राम चंद्र पुर्व एंव डॉ रंजना पुर्व ने शामिल होकर पुरजोर समर्थन किया।
