

नालंदा ब्यूरो
बिहार
नालंदा/बिहार : जिले के रहुई थाना क्षेत्र के मंदिलपुर गांव के समीप सरमेरा बिहटा फोरलेन पर नालंदा पुलिस की बस से मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया। जिससे एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए ।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल बस में फंसकर कुछ दूरी तक घसीटते चला गया। ग्रामीणों के मदद से बस के अंदर फसे मोटरसाइकिल सवार को निकाला गया। घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मंदिलपुर गांव के समीप ओवरब्रिज की मांग लगातार कई दिनों से की जा रही है यही कारण है कि इस इलाके में अब तक इस फोरलेन के निर्माण के बाद दो सड़क हादसा हो चुका है।

इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने नालंदा पुलिस की वाहन को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया और बस को आग के हवाले भी करने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही रहुई थाना बिंद थाना पुलिस नूरसराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर गुस्साए ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुट गई। लेकिन ग्रामीण ओवरब्रिज की मांग को लेकर अपनी जीद पर खड़े रहे। घटना में शामिल घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। सभी मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए रहुई से बिहार शरीफ जा रहे थे तभी इस तरह की घटना घटी। इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों की उम्र गुस्से को देखते हुए बस पर सवार सभी पुलिसकर्मी भागने में ही अपनी भलाई समझी।
