केंद्र सरकार की नफरत की राजनीति का जवाब भाईचारे से दे रहे हैं : नायब शाही इमाम
लुधियाना/पंजाब : लुधियाना दाना मंडी में शाहीन बाग प्रदर्शन के पांचवें दिन नामदेव कालोनी से मुहम्मद मेहरदीन, मुहम्मद रिजवान सैफी, मुहम्मद मुख्तार, हाजी यूसूफ शमीम रियाज, मुहम्मद राशिद और मुहम्मद हारुन की अगुवाई में जत्था शामिल हुआ, वहीं बड़ी संख्या में शहर के अलग-अलग स्थानों से महिलाऐं व पुरूष पहुंचते रहे। केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता बिल को धर्म आधारित बनाने की वजह से देश भर में जन आंदोलन चल रहा है।
लुधियाना दाना मंडी में शाहीन बाग नामी प्रदर्शन में आज आपसी भाईचारे प्यार और मोहब्बत का अलौकिक नजारा उस समय देखने को मिला, जब सिख फॉर एलाइंस द्वारा भाई गुरमीत सिंह, भाई प्रदीप सिंह, भाई संदीप सिंह ने कीर्तन किया। पंडाल में मौजूद सभी हिंदू, सिख, मुस्लिम, दलित और रविदासीया भाईचारे के लोगों ने श्रद्धा और मोहब्बत के साथ कीर्तन सुना। प्रदर्शन में सिख फॉर एलाइंस के गुरसाहिब सिंह, अमन सिंह प्रधान पंजाब अंबेडकर नवयुवक सभा इंदरदीप सिंह, मुहम्मद नदीम, मुहम्मद शमसुद्दीन, मुहम्मद मुस्तकीम, सुरेंद्र सिंह इंकलाबी, इंदरजीत सिंह एडवोकेट संविधान बचाओ देश बचाओ कमेटी, गुरुदयाल सहोता मूलनिवासी संघ, मुहम्मद मेराज कुंदनपूरी, मुहम्मद अशरफ इकरा सोसाइटी गुलाबी बाग ने भी संबोधन किया।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा की जा रही नफरत की राजनीति का जवाब हम आपसी भाईचारे प्यार और मोहब्बत को बनाकर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज लुधियाना के शाहीन बाग में लगाए गए कीर्तन दरबार से देशभर में कौमी एकता का एक बड़ा संदेश पहुंचा। नायब इमाम ने कहा कि आने वाले दिनों में भी सी.ए.ए. और एन.आर.सी. का विरोध इसी तरह जारी रहेगा और अलग-अलग धर्मों के प्रतिनिधि यहां पर आकर अपना पक्ष रखेंगे।
वर्णन योग्य है कि लुधियाना शाहीन बाग में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को सिख भाईचारे से सरदार गुरप्रीत सिंह विंकल ने अपने साथियों के साथ लंगर की सेवा निभाई।
लुधियाना शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों के लिए लगाया फ्री मेडिकल कैंप : केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में चल रहे आंदोलनों के बीच आज यहां लुधियाना शाहीन बाग में प्रदर्शन के लिए आ रहे लोगों की मेडिकल सुविधा के लिए एक फ्री मेडिकल कैंप भी लगाया गया। जिसमें डाक्टर नौशाद, डाक्टर महफूज़ की निगरानी में डाक्टर शमशाद, डाक्टर अंसार, डाक्टर इकबाल रोजाना लोगों का चेकअप कर उनको फस्र्ट एड देंगे।