मधेपुरा : त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव को लेकर मुरलीगंज में शोभा यात्रा निकाली गई

Spread the news

विज्ञापन
मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मुरलीगंज शाखा में रविवार को 84 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव को लेकर शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में शिवलिंग व शिव-पार्वती की झांकी आकर्षण का केंद्र बना रहा। शोभायात्रा को एसआई मृत्युंजय झा ने झंडा दिखाकर रवाना किया।

शोभायात्रा गोसाई टोला वार्ड नं 06 स्थित कार्यलय से निकलकर काशीपुर, हरिद्वार चौक, गोलबाजार, गौशाला चौक होते हुए भगत धर्मशाला पहुँची। मौके पर रूबी बहन ने कहा कि परमपिता परमात्मा शिव जिन्हें सदाशिव स्वयंभू कहते हैं, क्योंकि वह स्वयं इस धरा पर आकर अपना सत्य परिचय अपनी आत्मा रूपी संतानों को कराते हैं। उनका नाम शिव एवं रूप निराकार है। साथ ही कहा कि सकारात्मक सोच की शक्ति मनुष्य को निडर और मजबूत बनाती है। शिव हम सभी को श्रेष्ठ ज्ञान व राजयोग के माध्यम से दिव्य गुणों दे भरपूर देवी और देवता जैसा जीवन बना रहे हैं।

 शोभायात्रा में नपं पार्षद दिनेश मिश्र, उदय चौधरी,  दिलीप भगत, गौतम भगत, राकेश भाई, रमेश भाई, वसीम भाई, वीरेंद्र भाई, अर्चना बहन, रंजना माता, रेनू बहन, निशा बहन, लक्ष्मी बहन सहित दर्जनों लोग शामिल थे।


Spread the news