दरभंगा : लोगो की सूझबूझ से तीन साइबर अपराधियों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : जिले के बेनीपुर निवासी मो. झींगुर से राशि ठगने के आरोप में बेनीपुर के लोगों ने संदेह के आधार पर 3 युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पीड़ित के अनुसार विगत 12 फरवरी को मो. झिंगुर राशि जमा करने के लिए आया था। अंगूठा छाप होने के कारण वहां घूम रहे एक युवक को फॉर्म भरने को कहा। युवक फार्म भरने के बहाने उसे झांसा देकर बैंक से बाहर ले जाकर पैसा लेकर चंपत हो गया। वृद्ध एवं आरोपित के बीच हो रही बात-चीत बैंक के सीसीटीवी कैमरा में कैद है। शनिवार को संदेह के आधार पर स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ कर सीसीटीवी फुटेज से मिलान किया तथा पीड़ित वृद्ध से उसका पहचान कराने लाया।

पीड़ित ने कहा कि एक लाख एक हज़ार 500 रूपये पीएनबी खाता में जमा करने आया था। इनसे फार्म भरने को कहा वह फॉर्म भरने के बहाने बैंक से बाहर ले गये और गाड़ी में बिठाकर फॉर्म भरने लगा। इसी बीच चालक गाड़ी लेकर भाग गया। सकरी के निकट जाकर मुझे गाड़ी से धकेल दिया तथा पैसे लेकर फरार हो गया। इस संबंध में पूछने पर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि संदेह के आधार पर तीन युवक को पकड़ कर स्थानीय लोगों ने दिया है। बैंक के सीसीटीवी कैमरे के आधार पर मामले की जांच किया जा रहा है।


Spread the news