मधेपुरा : राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में सहभागिता के लिए स्वयंसेवकों का चयन

Sark International School
Spread the news

विज्ञापन
अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग झारखंड में 28 फरवरी से पांच मार्च तक राष्ट्रीय एकीकरण शिविर का आयोजन सुनिश्चित है। इसमें सहभागिता के लिए भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का चयन किया गया है। तदनुसार यहां से राष्ट्रीय सेवा योजना के दो-दो सक्रिय स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविका की सहभागिता सुनिश्चित करनी है। इसके लिए शनिवार को चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम समन्वयक डा अभय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय पटना के पत्रा के माध्यम से निदेश प्राप्त हुआ था कि शिविर के लिए प्रतिभागियों की सूची 20 फरवरी तक भेजी जाए। इस शिविर के लिए उन्हीं स्वयंसेवक या स्वयंसेविका को मौका मिलेगा, जिन्होंने  2018-19 या  2019-20 में विशेष शिविर में भाग लिया हो। साथ ही उनका सांस्कृतिक कार्यक्रम, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, लोक नृत्य एवं लोक गीत आदि में निपुण एवं निबंध लेखन एवं भाषण आदि में दक्ष होना आवश्यक है। शिविर अवधि में आयोजकों द्वारा प्रतिभागियों को नि:शुल्क आवास एवं भोजन उपलब्ध कराया जाएगा एवं निकटतम मार्ग से रेल का द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास या साधारण बस का यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा।

 प्रतिभागियों को 28 फरवरी की सुबह 10 बजे तक शिविर स्थल पर पहुंचना है एवं पांच मार्च की संध्या तक उसमें अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी है। प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय से कार्यक्रम से संबंधित एक्शन फोटोग्राफ, पोस्टर, बैनर आदि लेकर जाना है। इसके अलावा अपने क्षेत्र के पारंपरिक वेशभूषा, क्षेत्रीय हस्तशिल्प, पोस्टर चार्ट इत्यादि के साथ-साथ बैच, आई कार्ड एवं तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ साथ रखना है।

 इस अवसर पर विकास पदाधिकारी डा ललन प्रसाद आद्री, जनसंपर्क पदाधिकारी डा सुधांशु शेखर, डा अमरेंद्र कुमार, विद्यानंद यादव, शशि कुमार, डेविड यादव, ऋतुराज पटेल, कृष्ण कुमार, प्रेम कुमार सिंह, खुशबू केजरीवाल, मुस्कान कौर आदि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School