मुजफ्फरपुर : जिले के 63 परीक्षा केंद्रों पर 17 फरवरी से शुरू होगी मैट्रिक परीक्षा

Sark International School
Spread the news

विज्ञापन
अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार :  हर हाल में शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त मैट्रिक परीक्षा होगी। इस बात का संकल्प लेकर सभी केंद्राधीक्षक, वीक्षक, पुलिस पदाधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारी निष्ठा पूर्वक अपने कर्तब्यों का निर्वहन करें ताकि परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण हो सके, इसमें कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उक्त बात जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर आलोक रंजन घोष ने मैट्रिक परीक्षा -2020 को लेकर स्थानीय एमआई टी के सभागार में आयोजित संयुक्त ब्रीफिंग में कहीं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल आयोजन में केंद्र अधीक्षकों एवं शिक्षकों की अहम जिम्मेदारी है इस कार्य का सफलतापूर्वक  करने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी मुस्तैदी से ड्यूटी करें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर केंद्राधीक्षक सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करें ।

विज्ञापन

वही वरीय पुलिस अधीक्षक जयकांत ने उपस्थित वीक्षकों, केंद्राधीक्षकों एवं अन्य पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण परीक्षा है । अतः परस्पर समन्वय के साथ कार्य करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। कहा कि सभी प्रतीनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी स-समय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे । सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है

 ब्रीफिंग में अपर समाहर्ता राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य वरीय प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School