

ब्यूरो, मधेपुरा
मधेपुरा/बिहार : ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एवं सामाजिक सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित निः शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन स्थानीय स्किल केंद्र गौतम इन्फोटेक एजुकेशन प्रा० लि० में किया गया । जिसमें काफी संख्या में लोगों का निःशुल्क जाँच करवाया ।
इस अवसर पर संस्थान निदेशक अमित कुमार गौतम ने बताया कि यहाँ बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के मेडिकल लैब तकनीशियन का पाठ्यक्रम चल रहा है, जिसके अंतर्गत यहाँ अध्यन कर रहे छात्र/छात्राएँ जो लैब के सभी तरह की जाँच में माहिर हो चुके है वह सभी डॉक्टर एवं मेडिकल लैब प्रशिक्षक के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर में कार्य कर रहे है । उन्होंने कहा कि एक सामाजिक सरोकार के अंतर्गत स्वस्थ्य समाज –शिक्षित समाज के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजनकिया गया।
