मधेपुरा/बिहार : जिले के ग्वलपाडा प्रखंड के अंतर्गत टेमा भेला कांटाही क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला टेमा भेला कांटाही बनाम बिहारीगंज के बीच राम हंस उच्च विद्यालय चतरा के मैदान पर खेला गया।
कांटाहि के कप्तान छोटू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 170 रन बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहारीगंज की टीम ने 19.3 ओवर में 8 विकेट खोकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बिहारीगंज के बंटी को मैन ऑफ द मैच का ट्रॉफी प्रदान किया गया।
मैच में निर्णायक की भूमिका राजा एवं नीतीश ने निभाया। वहीं विजेता टीम को मुख्य अतिथि आमोद कुमार उर्फ मुन्ना भाई ने शील्ड प्रदान किया। तथा उपविजेता टीम को चक्रवर्ती ने ट्रॉफी प्रदान किया।
मैच में आयोजनकर्ता मिथिलेश कुमार, मो. मुन्ना, मृगांक भारद्वाज, संत हंस चक्रवर्ती, संगम कुमार, नीतीश कुमार, ललटू कुमार आदि कई का सराहनीय योगदान रहा।