
⇒ शाहीनबाग मधेपुरा का 20 वां दिन
⇒ लगातार नया मुकाम गढ़ रहा है
⇒ दमनकारी फैसले के खिलाफ लोग लगातार दिखा रहे हैं एकजुटता

उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय के मस्जिद चौक पर जारी अनिश्चितकालीन धरना लगातार नया मुकाम गढ़ रहा है। हर रोज भीड़ का उमंग बढ़ता जा रहा है । सरकार की नीति और एन आर सी, सी ए ए, एन पी आर जैसे दमनकारी फैसले के खिलाफ लोग लगातार एकजुटता दिखा रहे हैं।
रविवार को देर शाम धरना को संबोधित कर रहे चर्चित शिक्षक मो सरवर ने कहा कि भारत की मिट्टी सबके कुर्बानी से रसी बसी है। भारत को बनाने में सबने यथासंभव भागीदारी दी। इतिहास इसको दर्शाता है। आज सबको एक साथ लेकर आगे बढ़ने के बजाय केंद्र सरकार द्वारा अपना पराया की नीति बहुत ही दुखद है। उन्होंने कहा कि इस देश में बांटने कि नहीं बल्कि एक साथ बढ़ने की बात होनी चाहिए।
