मधेपुरा/बिहार : रविवार को परफेक्ट चॉइस कोचिंग सेन्टर में वर्ग 10 के बच्चों को विदा किया गया । इस मौके को खास तथा यादगार बनाने के लिए परफेक्ट चॉइस कोचिंग सेन्टर के छात्र छात्राओं एवं शिक्षक के साथ एपीजे अब्दुल कलाम पार्क में वृक्षारोपण किया ।
इस कार्यक्रम में डा बीएन, गुंजन, प्रदीप, सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व पार्षद ध्यानी यादव, आशीष कुमार सत्यार्थी इत्यादि की मौजूदगी रही । सबों ने मिलकर विदाई ले रहे छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी ।
सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने पर्यावरण को संरक्षित करवाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिए परफेक्ट चॉइस टीम को धन्यवाद कहा । आशीष कुमार सत्यार्थी ने कहा की जिस तरह से पौधे बड़े होकर पर्यावरण की रक्षा करेगा, ठीक उसी तरह ये बच्चे लोग भी बड़े होकर समाज की रक्षा करेगा । डा बीएन ने भी बच्चों का हौसलाफ़ज़ाई किया । उन्होंने कहा कि परफेक्ट चॉइस कोचिंग सेन्टर के इस कदम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारे समाज में जागरूकता फैलेगी । प्रदीप ने बच्चों को बुरे संगति से बचने को आगाह किया । वहीं गुंजन ने बच्चों से आने वाली परीक्षा में निर्भय होकर लिखने की अपील की ।
मौके पर परफेक्ट चॉइस कोचिंग सेंटर के व्यवस्थापक बीरेंद्र कुमार विवेक, प्राचार्य ललटू कुमार यादव , निदेशक रघुवीर कुमार राज, प्रबंध निदेशक लव किशोर, शिक्षक रविशंकर, राजदीप, दिलीप, कोमल, जुली, छात्रा शीतल, जूली, राबिया, कायनात अफसरी, नैना, काजल , सोनी, मेघा, मेघना, साक्षी, मुस्कान कोमल, अनु, छात्र अंकित, अनुराग, भास्कर, अबदेरहमान, एहतेशाम, आजाद अली, लकी, अरमान बाबुल समेत अन्य लोग मौजूद थे ।