मधेपुरा : सिंहेश्वर महोत्सव को लेकर कलाकारों का चयन

Sark International School
Spread the news

विज्ञापन
अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : महाशिवरात्रि पर सिंहेश्वर में आयोजित होने वाली सिंहेश्वर महोत्सव के तैयारी की प्रक्रिया जिला प्रशासन द्वारा जोर शोर से जारी है । कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में शिवरात्रि के मौके पर आयोजित तीन दिवसीय सिंहेश्वर महोत्सव को लेकर रविवार को कलाभवन में कलाकारों का चयन किया गया । ।

इस चयन कार्यक्रम में शास्त्रीय गायन, लोकगीत, सुगम संगीत, समूह लोकगीत, लोकगाथा, शास्त्रीय वादन, समूह लोकनृत्य, एकांकी विधा में कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए । जिले के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को आनंदित किया । इस कार्यक्रम से चयनित कलाकारों को फरवरी माह में आयोजित 23 से 25 फरवरी तक सिंहेश्वर महोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा । जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस चयन प्रक्रिया में निर्णायक निर्णायक कमेटी में एडीएम उपेंद्र कुमार, एनडीसी रजनीश कुमार राय, समाजसेवी साहित्यकार डा भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, साहित्यकार डा शांति यादव, शौकत अली, संगीत शिक्षिका शशिप्रभा जायसवाल, संदीप शिक्षक राजीव रंजन सिंह, स्काउट गाइड के जय कृष्ण यादव, संगीत शिक्षक संजीव कुमार, संगीत शिक्षक अरुण कुमार बच्चन शामिल थे ।

विज्ञापन

 ऑडिशन में जिले से आए सभी कलाकारों ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इस दौरान 32 प्रतिभागियों ने समूह, एकल, गायन, नृत्य और वादन को लेकर अपना ऑडिशन दिया। आयोजन समिति के सदस्य एनडीसी रजनीश कुमार राय ने बताया कि 23, 24 एवं 25 फरवरी को आयोजित सिंहेश्वर महोत्सव के मंच पर स्थानीय कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुति को लेकर ऑडीशन लिया जा रहा है, ताकि महोत्सव बेहतर हो सके ।  उन्होंने कहा कि महोत्सव में जिले के कलाकारों के अलावे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच के कलाकार एवं फिल्मी कलाकारों की भी प्रस्तुति होनी है । इसको लेकर भी चयन प्रक्रिया जारी है ।


Spread the news
Sark International School