नालंदा/बिहार : जिले के कतरी सराय प्रखंड के कटौना गाँव में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन का तीन दिवसीय 17 वाँ राज्य सम्मेलन का आयोजीत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नालन्दा जिला नौजवान संघ के पूर्व सचिव सत्येन्द्र कृष्णन के द्वारा झंडोत्तोलन कर किया गया तथा ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार व अन्य सदस्यों के द्वारा शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया गया।
माल्यार्पण के बाद मुख्य अतिथि पूर्व आई ए एस कन्नन गोपी नाथन ने कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया वहीं सत्र का संचालन राज्य सचिव राकेश रौशन ने किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री कन्नन ने कहा कि ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन का 17 वाँ सम्मेलन ऐसे वक्त में हो रहा है जब देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है । अपनी बात रखने के लिए सरकार से अनुमति लेना पड़ता है कश्मीर से धारा 370 हटाकर कश्मीरियों के मुंह पर ताला लगा दिया गया है। देशवासियों को अलग कर देश को एक करने कि बात कि जा रही है । लोकतांत्रिक देश में बोलना मना है । जबकि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध अपने चरम सीमा पर है। यही वजह है कि सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए एन आर सी,सी ए ए तथा एन पी आर जैसे जनविरोधी मुदों को आगे कर के आम जनता को गुमराह कर रही है जिसका परिणाम है कि बेहतर जिंदगी का सपना संजोए नौजवान पढ़ लिख कर रोजगार नहीं मिलने पर विघटन कारी जमात का हिस्सा बन रहे हैं।
फेडरेशन के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी संस्थाओं का निजीकरण करके रोजगार देने के बदले रोजगार छिनने का काम कर रही है, वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि भारत के पचहत्तर प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर है । किसानों को फसल कि किमत नहीं मिल रहा युवाओं को रोजगार नहीं देश का शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गया है जिससे आज के युवा वर्ग को जाति और धर्म के आधार पर बांटने की साजिश रची जा रही है जबकि युवाओं को मिलने वाली बुनियादी सुविधा बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार तथा भ्रष्टाचार, मंहगाई तथा अपराध से मुक्ति चाहिए लेकिन सरकार आज आम जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है तथा रोज नए नए अनावश्यक कानून बनाकर लोगों को आपस में बांटने का काम कर रही है।