नालंदा : जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, दूसरे दिन 5 परीक्षार्थी निष्कासित

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार: जिले में 39 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार ने इंटरमीडिएट परीक्षा के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इनमें केएसटी कॉलेज, पीएल साहू उच्च विद्यालय, किसान कॉलेज, देवचरण महिला कॉलेज, नेशनल हाई स्कूल इत्यादि कई और परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के द्वारा शांतिपूर्ण माहौल और कदाचार मुक्त परीक्षा होते पाया गया जबकि किसान कॉलेज परीक्षा केंद्र पर कुछ परीक्षार्थियों को आपस में बात करते हुए देखे गए, जिस पर जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने केंद्रीय अधीक्षक एवं दंडाधिकारी को लगातार भ्रमण करने का निर्देश दिया और कहा कि परीक्षा कक्ष में शांतिपूर्ण परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित करें, किसी भी परिस्थिति में कोई भी परीक्षार्थी एक दूसरे से बातचीत एवं ताक झांक नहीं करें इस पर भी विशेष ध्यान दें

 परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के बाद जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सोगरा कॉलेज विद्यालय में उत्तर पुस्तिकाओं के बारकोडिंग कार्स का भी निरीक्षण किया तथा चीफ सेक्रेटरी अपर समाहर्ता नौशाद अहमद को हर दिन समय से बारकोडिंग करने का कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया। इस तरह दूसरे दिन 5 परीक्षार्थी को नकल करने के आरोप में निष्कासित कर दिया गया। 2 दिनों के अंदर कुल 15 परीक्षार्थी का निष्कासन किया गया है। जिले में पूरी तरह शांतिपूर्ण और स्वच्छ माहौल में परीक्षा का संचालन सभी केंद्रों पर किया जा रहा है।

 प्रथम दिन परीक्षा में 834 छात्र अनुपस्थित रहे जबकि दूसरे दिन परीक्षा में 691 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। नालंदा में 45 हजार 840 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट है।


Spread the news
Sark International School