⇒ परीक्षा में बाधा उत्पन्न करने वालो के साथ शख्ती से निपटेगा प्रशासन
⇒ इंटर परीक्षा को लेकर एसडीएम ने जारी किए निर्देश
⇒ गहन तलाशी बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की मिलेगी अनुमति
⇒ उदाकिशुनगंज अनुमंडल में सिर्फ छात्रा का बना केंद्र
⇒ उदाकिशुनगंज के सात केंद्र पर चार हजार पांच सौ 25 परीक्षार्थी होंगे शामिल
⇒ परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी
⇒ कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने को ले प्रशासन संकल्पित
मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में इंटर परीक्षा को लेकर सात केंद्र बनाए गए है। सभी केंद्रों पर चार हजार पांच सौ 25 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा तीन से 13 फरवरी तक दो पालियों में होगी। पहली पाली साढे नौ बजे से पोने एक बजे तक और दूसरी पाली पोने दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। इस बार अनुमंडल के उदाकिशुनगंज और ग्वालपाड़ा मुख्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।उदाकिशुनगंज प्रखंड में पांच और ग्वालपाड़ा में दो परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सभी केंद्रों पर विज्ञान में 1131 कला में 3375 और वाणिज्य में 19 छात्रा परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा को लेकर एसडीएम एसजेड हसन ने निर्देश जारी किए है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में बाधा उत्पन्न करने वालों के साथ प्रशासन शख्ती के साथ निपटेगी। कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने को लेकर प्रशासन कृतसंकल्पित है। परीक्षा को लेकर केंद्राधीक्षकों, प्रतिनियुक्त अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए है।
परीक्षा केंद्र के पास निषेधाज्ञा : सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास दो सौ मीटर की दूरी में धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षा केंद्र पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्टैटिक दंडाधिकारी, महिला दंडाधिकार एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। केंद्राधीक्षक परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर तलाशी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करेंगे। इसके लिए वे केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल का उपयोग करेंगे।
छात्रों के लिए अस्थायी घेरा : मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा केंद्र के गेट पर और आवश्यकतानुसार परीक्षा हॉल में छात्राओं की तलाशी महिला दंडाधिकारी, महिला पुलिस, महिला वीक्षक व महिला केंद्र अधीक्षक द्वारा ही ली जाएगी। इसके लिए गेट के बगल में कपड़े से घेर कर अस्थाई छोटा सा घेरा तैयार कर लिया जाए, ताकि छात्राओं की जांच वहीं पर हो।
अधिकारी के आने पर तुरंत खुले गेट : अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण के लिए कोई भी अधिकारी आते हैं तो परीक्षा केंद्र का गेट तुरंत खुलवाने की व्यवस्था की जाए। निरीक्षण के लिए आने वाले पदाधिकारी के लिए एक निरीक्षण पंजी होगी, जिसमें नाम, पदनाम, निरीक्षण की तिथि, आगमन एवं प्रस्थान के समय के साथ उनके गंतव्य व हस्ताक्षर का कॉलम भी बना रहेगा।
सीसीटीवी कैमरे से होगी निगेहबानी : कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर एवं अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। केंद्र अधीक्षक फ्लेक्स बोर्ड पर इसकी सूचना देंगे कि आप कैमरे की निगरानी में हैं।
एक बैंच पर बैठेंगे दो छात्र : परीक्षा के दौरान हर बेंच पर दो से ज्यादा परीक्षार्थी नहीं बैठेंगे। इस संबंध में निर्देश दे दिया गया है। परीक्षा केंद्र में मोबाइल व इलेक्ट्रानिक्स गैजेट ले जाने पर सख्त पाबंदी रहेगी। पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन ने निर्देश दिए। परीक्षा तीन से 13 फरवरी तक चलेगी।
गहन तलाशी के बाद अंदर जाने की मिलेगी अनुमति : परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर परीक्षार्थियों को गहन तलाशी के दौर से गुजड़ना पड़ेगा। जांच बाद ही परीक्षार्थी केंद्र में प्रवेश कर पाएंगे। बालिका केंद्र पर जांच के लिए महिला कर्मियों को लगाया है।
दो पालियों में होगी परीक्षा : इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा 9:45 से एक बजे तक और द्वितीय पाली 1:45 से पांच बजे तक चलेगी। इसके लिए अनुमंडल कुल सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।अनुमंडलाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत संबंधित थानों को कदाचारमुक्त परीक्षा के संबंध में निर्देश दिया गया है।
मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक : परीक्षा केंद्र में मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। केंद्र के बाहर से मीडिया कर्मी परीक्षा का सामाचार संकलन करेंगे।
वीक्षक भी नहीं ले जा पाएंगे मोबाइल : परीक्षा केंद्र के भीतर वीक्षक भी मोबाइल या अन्य आप्तिजनक समान लेकर अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
उड़नदस्ता टीम लेती रहेगी जायजा : उड़नदस्ता टीम में शामिल उदाकिशुनगंज के एसडीएम एसजेड हसन और एसडीपीओ सीपी यादव समय समय पर परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहेंगे। इसके अलावा संबंधित प्रखंड मुख्यालय के बीडीओ व थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का दौरा कर स्थिति की निगरानी करते रहेंगे।
बनाए गए नियंत्रण कक्ष : उदाकिशुनगंज अनुमंडल में इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर नियंत्रण कक्ष बनाए गया है।नियंत्रण कक्ष के 06479-22005 पर कोई सूचना दी जा सकती हैं।
इस बाबत एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, वीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए गए है।परीक्षा में बाधा उत्पन्न करने वालो पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।