मधेपुरा : दो विधानसभा सिटों पर चुनाव लडेगी लोजपा- राज कुमार

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार :  सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में लोजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार पासवान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी । बैठक में कोशी जोन के प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष राज कुमार साह मुख्य अतिथी के रूप में मौजुद थे ।

 बैठक को संबोधित करते हुए राज कुमार साह ने कहा कि पार्टी के तरफ से जिले भर में 85 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया हैं । जिसे पुरा करने के लिए अभी से सभी कार्यकर्त्ताओं को पूरे मेहनत के साथ मिलकर काम करना होगा । उन्होंने कहा कि पार्टी के द्वारा 14 अप्रैल को पटना में रैली आयोजित की गई है जिसकी भी तैयारी पर पार्टी पदाधिकारियों से समीक्षा किया गया है । आगे उन्होने कहा कि आगमी चुनाव में पार्टी मधेपुरा के दो विधानसभा सिटों पर चुनाव लडेगी । जो भी कार्यकर्त्ता चुनाव लड़ना चाहता हैं । उसे कम से कम 25 हजार लोगों को पार्टी से जोडना पड़ेगा । जो भी इस काम को पुरा करेगा पार्टी उसी के नाम पर विचार करेगी ।

 बैठक में युवा जिलाध्यक्ष कुन्दन कुमार सिंह, किसान सेल जिलाध्यक्ष वीरचंद्र उर्फ मूलचंद मंडल, आलमनगर के पूर्व प्रत्याशी चंदन सिंह, अनुमंडल अध्यक्ष उदाकिशनगंज रामस्वरूप, चंदन सिंह, कृष्ण कुमार साह, निरज निशांत, हरेराम पासवान, मुकेश कुमार, कुमोद कुमार, अमित कूमार, सोनू झा, राजकिशोर कुमार,हिरानंद सिंह, पवन कुमार यादव, शंकर कुमार रजक आदि मौजुद थे ।


Spread the news
Sark International School