
वरीय उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति नई दिल्ली द्वारा 22 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित 10 दिवसीय मूल्य निर्माण शिविर में भाग लेने के लिए जिला के कुल 16 छात्र एवं छात्रा को जिसमें उदाकिशुनगंज से आदिति सिंह एवं प्रज्ञा भारती, बिहारीगंज से अंकित कुमार, अपर्णा शर्मा, प्रीतम राज एवं कृष्णा कुमार, आलमनगर से मौसम कुमारी, चांदनी कुमारी, बिट्टू कुमार एवं आशीष कुमार , ग्वालपाड़ा से प्रदीप कुमार एवं अंबिका कुमारी, गम्हरिया से जय कृष्ण कुमार, प्रशांत कुमार, मौसम प्रिया एवं अमित कुमार के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए उदाकिशुनगंज के भुमी सुधार उप समाहर्ता ललित कुमार सिंह ने उदाकिशुनगंज से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

वहीं मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ गिरीश कुमार, प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष किशोर कुमार, जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डीपीओ गिरीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी छात्र एवं छात्रा महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पर 30 जनवरी को महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के सम्मुख अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे एवं उनके हाथों सम्मानित होंगें। सभी छात्र एवं छात्रा सज्जन देव कुमार एवं शिक्षिका नम्रता सुशील की देखरेख में मधेपुरा से चंपारण हमसफर एक्सप्रेस से सोमवार को रवाना हुए।

ज्ञात हो कि गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति राजघाट नई दिल्ली एवं जिला प्रशासन मधेपुरा के द्वारा संयुक्त रूप से महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2019 को टीपी कॉलेज मधेपुरा गांधी क्वीज जिला स्तरीय का आयोजन किया गया था। जिसमें 16 छात्र एवं छात्राओं का चयन किया गया था। एवं 13 जनवरी को मधेपुरा के जिला पदाधिकारी नव दीप शुक्ला के हाथों जिला समाहरणालय सभाकक्ष में पुरस्कृत किया गया था।
