सुपौल : त्रिवेणीगंज में मानव श्रृंखला को सफल बनाने हर वर्ग के लोगों ने बढ़ – चढ़ कर लिया हिस्सा

Sark International School
Spread the news

त्रिवेणीगंज से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट : 

त्रिवेणीगंज/सुपौल/बिहार : जल – जीवन हरियाली,  बाल – विवाह, दहेज उन्मूलन एवं मद्य निषेध को लेकर आयोजित मानव श्रृंखला में त्रिवेणीगंज अनुमंडल में भी हर वर्ग के लोगों ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया तथा इस मुहिम को सफल बनाने का कार्य किया।

इस मानव त्रिवेणीगंज विधायक बिना भारती ने भाग लेकर सरकार की मुहिम को सफल बनाने का काम किया हैं। वहीं इस मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी थी। एसडीएम विनय कुमार सिंह व बीडीओ ममता कुमारी के द्वारा इस मुहिम को सफल बनाने को लेकर कई माध्यमो के जरिये जागरूकता फैलाने का कार्य भी किया गया तथा अनुमंडलवासियों से आज के इस मानव – श्रृंखला में भाग लेने की अपील का असर आज साफ देखने को मिला। मानव श्रृंखला के दौरान जगह – जगह स्लोगन लगे पोस्टर – बैनरो तथा कई माध्यमो से जन – जागरूकता फैलाने का अनुमंडल प्रशासन द्वारा कार्य भी किया गया।

इस मानव श्रृंखला को सफल बनाने हेतु त्रिवेणीगंज के डीएसपी गणपति ने  भी अनुमंडल क्षेत्र  में ट्रैफिक व्यवस्था और  सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम इंतजाम किया था, अनुमंडल प्रशासन के द्वारा  मानव श्रृंखला में आए हुए लोगों को किसी भी तरह की  दिक्कतें ना हो इसके लिए थाने को यह आदेश दिया था कि   अपने थाना क्षेत्र  में मानव श्रृंखला में आए  बूढ़े बच्चे स्कूली छात्र-छात्राएं के लिए  पानी की व्यवस्था की जाए।

एसडीएम विनय कुमार सिंह ने अनुमंडल वासियो को बधाई देते हुए कहा कि इस मानव  श्रृंखला के तहत बिहार पूरे विश्व को जल – जीवन हरियाली का महत्व बताने का कार्य करेगा।


Spread the news
Sark International School