मधेपुरा : गरीब, लाचार के बीच किया कम्बल वितरण

Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के जिला इकाई के द्वारा गुरुवार  की देर शाम रेलवे परिसर एवं प्लेटफॉर्म पर जिला महासचिव डा प्रणव प्रताप सिंह एवं कार्यक्रम संचालक अंकित सिंह के देख रेख में निःसहाय, गरीब, लाचार के बीच कम्बल वितरण किया गया। जिला महासचिव ने कहा आगे आने वाले दिन में रेलवे परिसर, बस अड्डा सहित अन्य सार्वजनिक स्थल पर लावारिस अवस्था में रह रहे लोगों के लिए खाना का भी व्यवस्था किया जाएगा ताकि कोई भूखा ना रहे।

वहीं अंकित सिंह ने कहा जरूरत है ऐसे लोगों को आगे आना जिनमें मानवता अभी भी जीवित है। वहीं कम्बल वितरण में उपस्थित शेखर चौधरी, प्रिंस चौधरी, शैलेन्द्र यादव, अभय कुमार एवं अन्य लोग सम्मिलित हुए।


Spread the news