त्रिवेणीगंज/सुपौल/बिहार : त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरहकुरवा स्थित चटगांव खेल मैदान में कोशी पूजा मेला समिति के द्वारा आयोजित सात दिवसीय पंचायतस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रविवार को हो गया। जिसका फाईनल मुकाबला बरहकुरवा बनाम डपरखा के बीच खेला गया। जिसमें बरहकुरवा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
बल्लेबाजी करने उतरी डपरखा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट खोकर 176 रन बनायी। जिसमें श्याम ने सर्वाधिक 42 रन बनाया। वहीं बरहकुरवा के गेंदबाज अजय ने 3 एवं नदीम, कृष्णा व मनीष ने 2-2 विकेट चटकाए। जवाब में उतरी बरहकुरवा की टीम ने 19.1 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। जिसमें अजय ने सर्वाधिक 78 रन बनाए वहीं डपरखा के गेंदबाज लालू ने सर्वाधिक 4 विकेट प्राप्त किया।
सभी मैचों में उम्दा प्रदर्शन के लिए अजय कुमार को मैं ऑफ द मैच व मैंन ऑफ द टूर्नामेंट सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम के अंत में मेला समिति के संरक्षक सुशील कुमार सुमन ने बताया की हरवर्ष पौषी पूर्णिमा के अवसर पर मेला में टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। खेल से शारीरिक विकास के साथ साथ आपसी तालमेल व भाईचारा भी बढ़ता है।
आयोजन को सफल बनाने में उप मुखिया बलराम यादव, युवानेता त्रिलोक कुमार, डॉ.उमेश यादव, डॉ.सुरेंद्र यादव, कमल यादव, विपिन यादव, मिथिलेश यादव, विलाश यादव, छोटेलाल मंडल, प्रकाश मेहता, रूपेश मेहता, राजकिशोर, मो. सुहेल, मो.शहीद, पन्नालाल, दिलीप, मधु आदि की सराहनीय भूमिका रही।